
जबलपुर. ऑल इंडिया एस.सी./एस.टी. रेलवे एम्प्लॉइज एसोसिएशन, जबलपुर मंडल (पश्चिम मध्य रेलवे) के प्रेम कार्यालय का शुभ एवं भव्य उद्घाटन आज दिनांक 23 दिसंबर 2025 को माननीय श्री कमल कुमार तलरेजा मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर के कर-कमलों द्वारा विधिवत रूप से संपन्न हुआ। यह आयोजन संगठनात्मक एकता, कर्मचारी कल्याण एवं सामाजिक समरसता की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रहा।
इस अवसर पर आयोजित गरिमामय समारोह में रेलवे प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, एसोसिएशन के जोनल एवं मंडल स्तर के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में श्री आनंद कुमार अपर मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर, श्री सुनील टेलर अपर मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर एवं श्री सुबोध विश्वकर्मा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी जबलपुर की विशिष्ट उपस्थिति रही।
एसोसिएशन की ओर से श्री पुरुषोत्तम आठिया जोनल सचिव (AISCTREA/WCR) एवं श्री विशम्भर सिंह जोनल अध्यक्ष (AISCTREA/WCR) ने समारोह में सहभागिता करते हुए संगठन की गतिविधियों एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
मंडल स्तर पर श्री अरविंद कुमार (मंडल अध्यक्ष), श्री राजमोहन पासवान (मंडल कार्यकारी अध्यक्ष), श्री ललन बुनकर (मंडल कोषाध्यक्ष), श्री संजय बी. घुले (मंडल अतिरिक्त सचिव), श्री अशोक मेहरा (मंडल सचिव) सहित एसोसिएशन के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्यगण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
उद्घाटन अवसर पर माननीय मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा ने अपने संबोधन में एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रेम कार्यालय कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान, उनके अधिकारों के संरक्षण, कल्याणकारी गतिविधियों के संचालन तथा प्रशासन एवं कर्मचारियों के मध्य आपसी समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करने में एक प्रभावी मंच के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने संगठन को निरंतर सकारात्मक एवं रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए शुभकामनाएं दीं।
.jpg)