कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में दी जैक्शन कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी (जेसी बैंक) के चुनाव सोमवार 22 दिसम्बर को संगठनों के बीच गहमागहमी व वाद-विवाद के बीच संपन्न हुए। 27 बूथों पर हुए इस चुनाव में कुल 75.31 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। मंडल के कुल 8,769 सदस्यों में से 6,604 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अब सभी की नजरें बुधवार को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं, जो डीआरएम ऑफिस में आयोजित की जाएगी। इस चुनाव में डबलूसीआरईयू व डबलूसीआरएमएस ने अपने-अपने कैंडीडेट्स की जीत सुनिश्चित करने जमकर जोर लगाया हुआ है.
विवाद और शिकायतें भी जमकर हुई
कर्मचारियों ने शिकायत की कि बैलेट पेपर पर हस्ताक्षर करवाए गए, जिससे वोट की गोपनीयता भंग होने का खतरा है। वहीं आमतौर पर तर्जनी उंगली पर लगने वाली अमिट स्याही इस बार अंगूठे पर लगाई गई, जो चर्चा का विषय रही।
वर्कशॉप पर रहा तनाव
मतदान खत्म होते ही वर्कशॉप गेट पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। रेलवे मजदूर संघ और एंप्लाइज यूनियन के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की। मौके पर मौजूद पुलिस बल को स्थिति बिगड़ती देख अतिरिक्त फोर्स बुलाना पड़ा, जिसके बाद भीड़ को खदेड़कर मामला शांत कराया गया।
