एएसडीआर वाचन शुरू, नए मतदाता भी कर सकेंगे फॉर्म-6 जमा, मतदाता सूची अपडेट की प्रक्रिया, 10 दिसंबर तक होगा नामों का वाचन
जबलपुर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत जिले में एक महत्वपूर्ण चरण की शुरुआत होने जा रही है। 8 से 10 दिसम्बर तक सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में एएसडीआर श्रेणी (अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत एवं रिपीटेड मतदाता) में दर्ज नामों का बीएलओ द्वारा सार्वजनिक वाचन किया जाएगा। यह प्रक्रिया उन सभी मतदाताओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिनका नाम गलती से एएसडीआर सूची में दर्ज हो गया है या जो अपने नाम मतदाता सूची में नए सिरे से शामिल करवाना चाहते हैं।
-ऐसे सुधारी जाएगी गलती
एसआईआर के अंतर्गत घर-घर सत्यापन के दौरान यदि कोई मतदाता अपने पते पर नहीं मिला या वह स्थायी रूप से अन्यत्र स्थानांतरित हो चुका था, तो उसका नाम एएसडीआर श्रेणी में दर्ज कर लिया गया है। बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र या निर्धारित स्थान पर इन नामों का वाचन करेंगे। यदि किसी मतदाता का नाम एएसडीआर सूची में शामिल है, लेकिन वह वास्तव में उसी विधानसभा क्षेत्र में निवास करता है, तो वह वाचन के दौरान बीएलओ को इसकी जानकारी देकर अपना नाम सूची से हटवा सकता है। यह प्रक्रिया इसलिए महत्वपूर्ण है, ताकि 16 दिसम्बर को प्रकाशित होने वाली प्रारूप मतदाता सूची में उसका नाम सही रूप से दर्ज किया जा सके। इसके अतिरिक्त, जिन मतदाताओं ने अब तक अपने गणना पत्र बीएलओ को जमा नहीं किए हैं, वे भी इस दौरान अपने फॉर्म बीएलओ को सौंप सकते हैं।
-नए मतदाताओं को क्या करना पड़ेगा
उप-जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ज्योति परस्ते के अनुसार, एएसडीआर सूची के वाचन के दौरान ऐसे युवा या व्यक्ति, जिन्हें गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ है, अथवा जो पहली बार मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ना चाहते हैं, वे भी फॉर्म-6 भरकर बीएलओ को आवेदन दे सकते हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8 एवं 9 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से सभी वार्डों में निर्धारित स्थलों पर एएसडीआर नामों का वाचन किया जाएगा।यह तीन दिवसीय प्रक्रिया मतदाता सूची को अधिक सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे वाचन कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपने मतदाता अधिकार को सुरक्षित रखें।
