जबलपुर। शहर में सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने और वाहन चालकों को स्वास्थ्य के प्रति सजग करने उद्देश्य से छोटीलाइन फाटक चौक पर थाना यातायात गढ़ा द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शनिवार को हुए इस आयोजन में पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी, उप-पुलिस अधीक्षक अंजलि रजक, उप-पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र भटनागर सहित यातायात विभाग के अमले की उपस्थिति रही।शिविर में चिकित्सकों की टीम ने 300 से अधिक वाहन चालकों की थर्मल स्क्रीनिंग, ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की जांच की। साथ ही हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन बीमा और आवश्यक दस्तावेज रखने के प्रति जागरूक किया। पुलिस कर्मियों को भी हेल्थ चेक-अप व आवश्यक दवाइयाँ वितरित की गईं।
-वाहनों की चेकिंग,दी समझाइश
यातायात पुलिस द्वारा नो-एंट्री उल्लंघन, हाई–सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) न लगाना, बिना बीमा वाहन चलाना, बिना हेलमेट–सीट बेल्ट के ड्राइविंग पर विशेष कार्रवाई की गई। पाटन बायपास रोड, महाराजपुर बायपास रोड समेत कई स्थानों पर चेकिंग की गई, जिसमें 59 वाहनों पर चालानी कार्रवाई,मोटरयान नियम उल्लंघन पर 27,600 रुपये जुर्माना,बिना हेलमेट 37 वाहन चालक,बिना सीट बेल्ट 5 कार चालक व बिना नंबर प्लेट वाले 11 वाहन चालको के विरुद्ध कार्रवाई की गई। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहन चालकों को हमेशा सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग, वाहन की फिटनेस और वैध दस्तावेज साथ रखें।

