नई दिल्ली के वाहन एक्सपो में हुआ था प्रदर्शन, वहीं मिला था ऑर्डर
जबलपुर। देश की एकमात्र आयुध वाहन निर्माण इकाई जबलपुर अब जम्मू–कश्मीर पुलिस बल के लिए ऐसे विशेष लाइट बुलेट प्रूफ व्हीकल तैयार कर रही है, जो आतंकवाद प्रभावित और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की क्षमता को कई गुना बढ़ा देंगे। पहले चरण में दो प्रोटोटाइप बनाए जा रहे हैं। सफल परीक्षणों के बाद करीब 12 वाहनों के निर्माण को अंतिम मंजूरी मिलने की संभावना है। ये वाहन हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित वाहन एक्सपो में प्रदर्शित किए गए थे, जहाँ जम्मू–कश्मीर पुलिस ने इन्हें अत्यंत उपयुक्त पाया।
मजबूत आर्म्ड प्लेट, बुलेटप्रूफ ग्लास और मॉडर्न फीचर्स से लैस
इन वाहनों को बेहद मजबूत आर्म्ड प्लेट से बनाया गया है तथा उच्च गुणवत्ता वाले बुलेटप्रूफ ग्लास का उपयोग किया गया है। इसका आकार जीप जैसा रखा गया है, जिससे यह संकरे, ऊबड़–खाबड़ और पहाड़ी रास्तों पर भी आसानी से चल सके। यह वाहन आतंकवाद विरोधी अभियानों, नक्सल प्रभावित इलाकों और सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज व सुरक्षित संचालन के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगा। इसके ट्यूबलेस टायर गोली लगने के बाद भी लगभग 60 किलोमीटर तक चलने की क्षमता रखते हैं। रात में ऑपरेशन के लिए इसमें लाइट विजन तकनीक भी जोड़ी गई है, जो अंधेरे में भी स्पष्ट दृश्य प्रदान करती है।
हल्का, सुरक्षित और पहले से अधिक उन्नत वाहन
पुरानी जीप जोंगा के आधार प्लेटफॉर्म पर विकसित यह नया एलबीपीवी पुराने मॉडलों से कहीं हल्का, अधिक सुरक्षित और तकनीकी रूप से उन्नत है। इसका डिजाइन सुरक्षा बलों की तेज प्रतिक्रिया, संवेदनशील अभियानों और पहाड़ी क्षेत्रों में बेहतर गतिशीलता पर केंद्रित है। वाहन निर्माण इकाई का कहना है कि एलबीपीवी आने वाले समय में सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ा गेम चेंजर साबित होगा। यह न केवल आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करेगा, बल्कि सुरक्षाकर्मियों को अधिक सुरक्षा और तेजी के साथ अभियान चलाने में सक्षम बनाएगा।
