वर्ल्ड रामायण कांफ्रेंस: जब हृदय में बसे हों राम...तब मुश्किल कौन सा काम


मुख्य एवं सह समितियों की समीक्षा बैठक, 12 हजार सुन्दरकाण्ड पूर्ण, शालेय प्रश्नोत्तरी की तैयारियां प्रगति पर

जबलपुर। संस्कारधानी की वैश्विक पहचान बन चुके वर्ल्ड रामायण कांफ्रेंस के चौथे संस्करण के आयोजन की तैयारियां तेजी से जारी हैं। आगामी 2 से 4 जनवरी 2025 तक मानस भवन में आयोजित होने जा रहे विराट आयोजन की मुख्य समितियों और सह-समितियोंके कार्यों की समीक्षा बैठक  डॉ. अखिलेश गुमास्ता के निवास पर सम्पन्न हुई। आयोजन की व्यापकता को देखते हुए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जिनकी कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा इस बैठक में की गई।

-सुन्दरकाण्ड पाठ और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

बैठक में बताया गया कि वर्ल्ड रामायण कांफ्रेंस की सफलता के उद्देश्य से अब तक लगभग 12 हजार सुन्दरकाण्ड पाठ पूर्ण कर लिए गए हैं, जो आयोजन की आध्यात्मिक ऊर्जा और भव्यता को बढ़ाने वाले हैं।इसी क्रम में रामायण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन जिले की लगभग 100 शालाओं में 16 से 18 दिसंबर तक कक्षा 6वीं से 8वीं के विद्यार्थियों के लिए शाला स्तर पर किया जाएगा। बैठक में प्रश्न पत्रों को समय पर शालाओं तक पहुँचाने, परीक्षा की सुचारु व्यवस्था तथा मूल्यांकन से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1 जनवरी 2025 को मानस भवन में सम्मानित किया जाएगा।

 -नए सुझावों पर विचार

बैठक में आयोजन से जुड़ी सभी समितियों एवं सह समितियों की प्रगति रिपोर्ट पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। व्यवस्थाओं को अधिक प्रभावी बनाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए। आयोजन स्थल, आवास, स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मंच व्यवस्था, अतिथि सत्कार तथा प्रचार-प्रसार संबंधी तैयारियों की समीक्षा करते हुए उनकी गति बढ़ाने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर  ज्ञानेश्वरी दीदी, डॉ. अखिलेश गुमास्ता, एडवोकेट रविरंजन, डॉ. पंकज गौर, विनोद दुबे, पंडित रोहित दुबे, डॉ. भूपेंद्र उपाध्याय, शैलजा सुल्लेरे, पवित्र मिश्रा, रामजी अग्रवाल, संकेत मलैया, वेद प्रकाश, एम.के. ढिमोले, आर.के. प्यासी, श्रद्धा नेमा, डॉ. नीना उपाध्याय, क्षमता मांडवीकर, प्रकाश अधोलिया, प्रवेश खेड़ा, रत्नेश मिश्रा सहित सभी समितियों के प्रमुख एवं सहयोगी उपस्थित रहे। बैठक का समापन आयोजन को भव्य और सफल बनाने के संकल्प के साथ हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post