जबलपुर में देर रात सरेराह चाइनीज फूड ठेले वाले की चाकुओं से गोदकर हत्या, जमानत से छूटकर आया था आरोपी

जबलपुर. संस्कारधानी जबलपुर के शक्ति नगर में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात चाइनीज फूड ठेले संचालक मोनू चक्रवर्ती (40) की चार बदमाशों ने सरेराह चाकू मारकर हत्या कर दी। 

वारदात उस समय हुई जब मोनू अपने कर्मचारी के साथ दुकान बंद कर रहा था। ठीक उसी दौरान आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर मोनू को घेरकर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मोनू को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चारों आरोपी मौके से फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। घटना रात करीब 12 से 1 बजे के बीच की है। 

इंद्रा नगर निवासी मोनू चक्रवर्ती शक्ति नगर चौपाटी पर चाइनीज फूड का ठेला लगाता था। दुकान बंद करते समय अमन चक्रवर्ती अपने साथियों- रोहित झारिया, ताशू यादव और नंदू तिवारी के साथ वहां पहुंचा। चारों ने मोनू से विवाद करते हुए गाली-गलौज की और चाकू निकालकर हमला शुरू कर दिया। कर्मचारी के मुताबिक आरोपी तब तक वार करते रहे, जब तक कि मोनू की मौत नहीं हो गई। वारदात को अंजाम देकर चारों बदमाश बाइक से फरार हो गए।

5 दिन पुराना विवाद बना वजह

घटना से पांच दिन पहले आरोपी अमन चक्रवर्ती का मोनू से झगड़ा हुआ था। उसी दौरान अमन ने दुकान में तोडफ़ोड़ भी की थी। जब मोनू ने उससे हर्जाना मांगा, तो अमन ने धमकी दी और वहां से भाग गया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि इसी पुराने विवाद को लेकर अमन अपने तीन साथियों के साथ देर रात हत्या करने पहुंचा। अमन हाल ही में जेल से छूटकर आया था।

कर्मचारी हमला होते देख छिप गया

हमले के दौरान मोनू का कर्मचारी गोलू केवट घबरा गया और दुकान के अंदर छिप गया। जब आरोपियों के जाने के बाद वह बाहर निकला, तो तुरंत मोनू के परिजनों को सूचना दी। मोनू को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर बनाई टीमें

घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी आशीष जैन और गढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चारों बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। सीएसपी जैन ने बताया कि आरोपियों को पकडऩे के लिए अलग-अलग टीमें तैनात की गई हैं। जल्द ही चारों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post