मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी में एक शराबी ने गांववालों के साथ जबर्दस्त कांड कर दिया है. शराब के लिए रुपये की कमी हुई तो उसने कुत्ते की हत्या कर उसके मांस को खरगोश का मीट बताकर बेच दिया. कुत्ते का मांस बेचकर जो कमाई हुई उससे महंगी शराब खरीदकर गटक गया. कुत्ते का मांस खाकर गांव में कई लोगों की तबीयत खराब हो गई है.
यह घटना मधुबन प्रखंड के गरैया बाजार थाने की है. गरैया गांव में मंगरू सहनी नाम का युवक को शराब पीने की तलब हुई, लेकिन जेब में उसके पास रुपये नहीं थे. तब उसने गांव के ही एक कुत्ते को पकड़कर उसकी हत्या कर दी, फिर उसके मीट को खरगोश का बताकर बेच दिया.
कुछ ने मीट पचा लिया तो कई लोगों की तबियत बिगड़़ी
पीडि़त राम परवेश सहनी ने बताया- शाम के टाइम रामानंद सिंह का लड़का मंगरू सैनी मांस लेकर आया. कहा खरगोश का मीट है. हम तो नहीं खाए, लेकिन घर पर पत्नी और बच्चों ने मीट खा लिया. सुबह में मंगरू ने बताया कि उसने कुत्ते का मांस खिला दिया. पहले तो लगा कि वह बदमाशी कर रहा है. लेकिन हम लोगों ने छानबीन की तो हमें कुत्ते का सिर और पैर मिला है. तब हम लोगों को भरोसा हो गया कि हमें कुत्ते का ही मांस खिला दिया गया है. परवेश सहनी ने बताया कि गांव में करीब 10-15 लोगों को कुत्ते का मांस खिला दिया है. कुछ लोगों ने कुत्ते का मांस पचा लिया तो कई लोगों की तबियत खराब है. कुछ लोगों को उल्टी हो रही है.
1000 रुपये किलो बेचा कुत्ते का मीट
गांव की महिला लक्ष्मी देवी ने बताया- मंगरू आकर कहा, चाची खरगोश का मीट खाई हैं? देखिए खरगोश का मीट लेकर आया हूं, खा लीजिए. पहले तो हमने मना किया, लेकिन बाद में उसकी बातों में आकर कुत्ते का मीट खा लिया. मीट खाने के बाद उल्टी होने लगी. सुबह में आकर कहने लगा हमने खरगोश नहीं, कुत्ते का मीट खिलाया था. लक्ष्मी देवी ने बताया कि मीट के बदले मंगरू ने 500 रुपये भी लिए हैं. गांव के अन्य पीडि़त ने बताया कि उन्होंने भी 500 रुपये देकर आधा किलो कुत्ते का मीट खरीदा था. अब गांव वालों ने मंगरू के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
