जबलपुर। माढ़ोताल के चुंगीनाका में दुकान चलाने वाले व्यापारी अचानक एकजुट होकर माढ़ोताल थाने पहुंचे। व्यापारियों ने डरे-सहमे लहजे में पुलिस को बताया कि राजीवनगर का एक बदमाश उन्हें चाकू दिखाकर धमका रहा है कि उन लोगों ने हफ्ता नहीं दिया तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
माढ़ोताल थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि चुंगीनाका माढ़ोताल में कपड़े की दुकान चलाने वाले प्रतीक जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि चुंगी नाका में उसकी मां कलेक्शन के नाम से रेडिमेड कपड़े की दुकान है। सोमवार की रात लगभग 8 बजे दुकान में ग्राहक न होने से दुकान के सामने स्टूल में बैठा था। तभी राजीवनगर में रहने वाला अन्नू अहिरवार उसकी दुकान में आकर दुकान के सामने टंगे कपड़े हटाने की कहते हुये दुकान के सामने टंगे बच्चों के कान में लगाने वाला चुहचू निकालकर रोड़ में फेंक दिया। चाकू लहराते हुये गाली गलौज कर बोला कि चुंगी में दुकानदारी करना है तो हर हफ्ता मुझे पैसे देने पड़ेगें। चुंगी के सभी व्यापारियों को हर हफ्ता मुझे पैसे देने पड़ेगें नहीं तो सभी को जान से खत्म कर दूंगा। इसके बाद उसकी दुकान के बाजू वाली जनरल स्टोर के संचालक दीपक कुमार नेमा एवं फुल्की की दुकान लगाने वाले प्रेम सिंह बघेल दोनों को चाकू दिखाकर हफ्ते की मांग करने लगा था। टीआई का कहना था कि आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है। पूर्व में इस पर एक-दो मामले हैं। आरोपी की छानबीन की जा रही है।
