बुधवार को हर उद्यान में पिकनिक, बच्चों ने किया खेलकूद, टीचर्स थीं शामिल

जबलपुर। साल के अंत में बुधवार को शहर के हर उद्यान में बच्चों की पिकनिक देखी गई। स्कूल के बच्चे यूनिफॉर्म में खेलकूद करते देखे गए। इसमें स्कूल की टीचर्स स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाती रहीं। स्कूल की टीचर्स से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि बच्चों के स्वास्थ्य और कौशल विकास को देखते हुए उनमें शारीरिक व्यायाम बहुत जरूरी है। स्कूल के माहौल के साथ मनोरंजनयुक्त वातावरण उनके भावी जीवन में एक नवाचार रहेगा।


भंवरताल सहित सदर स्थित टैगोर गार्डन में बुधवार को सुबह से ही बच्चों का खासा जमघट रहा। गार्डन में कोई बच्चा दौड़ रहा था तो कोई वहां बने झूलों पर झूलता रहा। कुछ झुंड में बैठकर ठिठौली कर रहे थे तो कई बच्चे बॉल, रैकेट खेलते नजर आए। पूरे गार्डन में बच्चों की किलकिलाहट ने पार्क को जीवंत कर दिया था।

उधर, बच्चों पर नजर रखने वाली टीचर्स भी कुछ समय के लिए स्कूल के वातावरण से बाहर थीं। वे बच्चों को खेलता-कूदता देखकर अपने बचपन का कयास लगाती रही। बच्चों के साथ टीचर्स भी ज्ञानवर्धक वाक प्रतियोगिताएं करती नजर आईं। उखरी रोड के सत्यंम कॉनवेंट स्कूल के प्राचार्य मंजू उमरे से बातचीत में यह सामने आया कि साल में एक बार बच्चों के साथ हम पिकनिक पर आते हैं। इससे बच्चों का हौसला बढ़ता है और उनकी आउटिंग भी हो जाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post