OMG : गोलगप्पा मुंह में डालते ही लॉक हो गया महिला का जबड़ा, खुला रह गया मुंह

औरैया. यूपी के औरैया जिले से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला को गोलगप्पा (पानी पुरी) खाने का शौक महंगा पड़ गया। एक बड़ा गोलगप्पा खाने की कोशिश में महिला का जबड़ा अपनी जगह से खिसक गया, जिसके बाद उसका मुंह खुला का खुला ही रह गया। जिला अस्पताल में इलाज न हो पाने के कारण उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया है।

घटना औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र की है। गौरीकिशनपुर ककोर की रहने वाली इंककला देवी (50) अपने परिवार के साथ अपनी भतीज-बहू की डिलीवरी के लिए औरैया जिला अस्पताल आई थीं। रविवार की सुबह बच्चों की जिद पर पूरा परिवार अस्पताल के पास ही गोलगप्पे के ठेले पर पहुंच गया। जैसे ही इंककला देवी ने एक बड़ा सा गोलगप्पा खाने के लिए अपना पूरा मुंह खोला, उनका जबड़ा अचानक लॉक हो गया। गोलगप्पा आधा अंदर और आधा बाहर रह गया। उन्होंने मुंह बंद करने की लाख कोशिशें कीं, लेकिन जबड़ा अपनी जगह से हिल ही नहीं रहा था।

जिला अस्पताल में डॉ. मनोज कुमार ने महिला का इलाज शुरू किया। उन्होंने कई बार मैनुअल रिडक्शन तकनीक से जबड़े को वापस सेट करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। डॉ. मनोज ने कहा, मरीज का जबड़ा पूरी तरह डिस्लोकेट हो चुका था। मैंने अपने करियर में ऐसा केस पहले कभी नहीं देखा। स्थिति को देखते हुए महिला को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया है। उधर, इस घटना के बाद गोलगप्पा ठेला संचालक भी घबराया हुआ है, और स्थानीय लोग इसे अब तक की सबसे अनोखी घटना बता रहे हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post