MP के हर घर में 2028 तक पाइपलाइन से पहुंचेगी गैस, सीएम ने दिया टारगेट

खजुराहो. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक ली, जिसमें उन्होंने 2028 तक मध्य प्रदेश के हर घर तक पाइपलाइन से गैस पहुंचाने का बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया।

 मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए बताया कि सिंहस्थ के लिए अन्न दान की व्यवस्था बनाने और पीडीएस में पारदर्शिता के लिए जीपीएस सिस्टम शुरू करने पर भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग ने पिछले दो वर्षों में 23,000 करोड़ की राशन सब्सिडी और लाड़ली बहनों को 900 करोड़ रुपये की गैस सब्सिडी दी है, साथ ही पीडीएस में पारदर्शिता के लिए जीपीस सिस्टम शुरू किया है।

खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में ये निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य में प्रशासनिक सुधार और तीव्र विकास की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, खजुराहो स्थित महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक के बाद विभाग के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने महत्वपूर्ण फैसलों और मुख्यमंत्री की कार्यशैली की जानकारी साझा की। सबसे अहम निर्देश यह रहा कि मध्य प्रदेश के हर घर तक ऊर्जा की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए 2028 तक पाइपलाइन के जरिए गैस पहुंचाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post