बताया गया है कि तुलसीपार निवासी अलीम मंसूरी अपनी मां भूरन बी व पत्नी अनवरी बी के साथ ग्राम बेरखेड़ी जोरावर जनाजे में शामिल होने के लिए बाइक से रवाना हुए। जब वे भोपाल रोड पर दाल मिल के सामने से गुजर रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे आयशर ट्रक क्रमांक एमपी 38 जी 0546 के चालक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही तीनों मोटर साइकल सहित सामने की ओर गिरे, जिन्हे रौंदते हुए ट्रक निकल गया। हादसे को देख राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए। जिन्होने खून से लथपथ घायलों को उपचार के लिए बेगमगंज अस्पताल पहुंचाया। जहां पर बेटे अलीम मंसूरी की मौत हो गई, वहीं डाक्टरों ने घायलों की हालत देखी तो जिला अस्पताल रवाना किया, रास्ते में मां भूरन बी ने दम तोड़ दिया। पत्नी अनवरी बी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर किया गया है। अनवरी की हालत अति गंभीर बताई जा रही है। घटना स्थल पर लोगों ने आरोप लगाया कि घायलों को ले जाने के लिए 108 एक घंटे बाद भी उपलब्ध नहीं हो सकी। जिन्हें प्राइवेट वाहनों से ले जाया गया है। इसी वजह से गंभीर घायल मृतक की मां भूरन बी ने गैरतगंज पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया। जिससे मरने वालों की संख्या दो हो गई है। लोगों का कहना है कि यदि समय पर 108 उपलब्ध हो जाती तो शायद उन्हें बचाया जा सकता था।