IAS अधिकारी ने युवक को मारे चांटे, पुजारी से बोले, तुम्हे यहीं रेत में गड़वा देगें, नर्मदा घाट पर पेशाब करने से गुस्साए

 नरसिंहपुर। एमपी के नरसिंहपुर स्थित नर्मदा नदी के बरमान तट पर पेशाब करने से गुस्साए जिला पंचायत सीईओ आईएएस गजेंद्र नागेश ने एक युवक को थप्पड़ मारे। बीच-बचाव करने पर पुजारी को धमकी देते हुए कहा कि तुम्हे रेत में गड़वा देगें। शनिवार को हुई इस घटना का वीडियो आज सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। आरोप है कि अधिकारी ने सार्वजनिक रूप से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया है।

                                                 बताया गया है कि बरमान घाट के पास जनरल स्टोर चलाने वाले ब्रजेश नौरिया तट के पीछे पेशाब करने गए थे। इसी दौरान सीईओ वहां पहुंचे और नाराज हो गए। आरोप है कि उन्होंने चालानी कार्रवाई करने की बजाय युवक को दो-तीन थप्पड़ मारे और दुकान तुड़वाने के साथ दोबारा घाट पर न दिखने की धमकी दी। इस दौरान कथा-पूजन कराने वाले पुजारी कैलाश चंद्र मिश्रा ने बताया कि जब उन्होंने घाट क्षेत्र में सुलभ शौचालय न होने की बात कही तो अधिकारी भड़क गए। आरोप है कि सीईओ ने पुजारी के साथ गाली-गलौज की और कहा कि तुम्हें रेत में गड़वा दूंगा, जितना ऊपर दिख रहे हो उतना ही अंदर करवा दूंगा। पुजारी का कहना है कि उन्हें दंड बैठक लगाने के लिए भी मजबूर किया गया। आज ्रघटना का वीडियो सोमवार को सामने आयाए जिसके बाद पुजारी और ब्राह्मण समाज में नाराजगी फैल गई। समाज के लोगों ने इसे अपमानजनक बताते हुए निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की। पुजारी कैलाश चंद्र मिश्रा ने कलेक्टर और एसपी को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि घटना से उनका सार्वजनिक अपमान हुआ है और धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। मामले को लेकर एसडीओपी मनोज गुप्ता ने बताया कि आज ब्राह्मण समाज ने बरमान रेत घाट पर दो-तीन दिन पहले हुई एक घटना को लेकर ज्ञापन सौंपा है। उनका आरोप है कि जिला पंचायत नरसिंहपुर के सीईओ ने समाज के एक व्यक्ति के साथ अभद्रता की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post