पमरे के पर्सनल विभाग में तबादले, जबलपुर मंडल में वरुण चतुर्वेदी को सीडीपीओ का प्रभार, कोटा में सुप्रकाश की जगह अविरल शर्मा की पोस्टिंग

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे में पर्सनल (कार्मिक) विभाग में आज 29 दिसम्बर सोमवार को कई तबादले किये गये हैं, जिसमें जबलपुर के सीनियर डीपीओ सुबोध विश्वकर्मा के एनसीआर पदोन्नति पर हुए तबादले के बाद उन्हें रिलीव करते हुए उनकी जगह मंडल में डीपीओ पद पर कार्यरत वरुण चतुर्वेदी को जिम्मेदारी दी गई है.


अन्य तबादलों में श्रीमती स्वाति अग्रवाल चेयरमैन आरआरसी जबलपुर से डिप्डटी सीपीओ (एचआरडी) पमरे मुख्यालय, कोटा मंडल में पदस्थ सीनियर डीपीओ सुप्रकाश को चेयरमैन आरआरसी जबलपुर श्रीमती स्वाति अग्रवाल की जगह, डीपीओ कोटा में पदस्थ अविरल शर्मा को जेएजी में प्रमोशन देते हुए कोटा मंडल में ही सीनियर डीपीओ के पद पर पदस्थी के आदेश जारी किये गये हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post