युवक पर हमला कर घर में खाट पर बैठ गया बाघ, ग्रामीणों में दहशत

 उमरिया। एमपी के उमरिया स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे बेल्दी गांव में आज सुबह बाघ ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। इसके बाद दुर्गा प्रसाद द्विवेदी के घर में रखी खाट के ऊपर बैठ गया। इससे गांव में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण उसे देखने मकान की छतों पर चढ़ गए। बाघ खेतों के किनारे चलकर गांव तक पहुंचा। सूचना मिलते ही पनपथा बफर की वन विभाग टीम तुरंत मौके पर पहुंची। बाघ को पकडऩे के लिए टीम को आठ घंटे मशक्कत करनी पड़ी।

                             बताया गया है कि यह पहला मौका नहीं है, जब गांव में बाघ घुसा है। इससे पहले चिल्हारी के गड़रिया हार क्षेत्र में भी एक बाघिन देखी गई थी, जिसे 26 दिसंबर को रेस्क्यू कर माधव टाइगर रिजर्व भेजा गया था।  पनपथा बफर के बेल्दी गांव के लोगों का कहना है कि बाघ सुबह करीब 10 बजे देखा गया था। गांव में बाघ ने गोपाल कोल पर हमला कर दिया। गोपाल एक झपट्टे में जमीन पर गिर पड़ा। गोपाल के पैर में चोट आई है। उसे कटनी जिले के बरही अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद कटनी रेफर किया है। इस हमले के बाद बाघ दुर्गा प्रसाद द्विवेदी के घर के अंदर जाकर बैठ गया है। जिससे ग्रामीण परेशान और भयभीत हैं। ग्रामीणों ने बताया है कि यहां पर जंगली जानवरों का आना-जाना लगा रहता है। ज्यादातर ग्रामीण डंडों से जानवरों को खदेड़ देते हैं। आज भी बाघ को डंडे लेकर घेरने की कोशिश की है। इस दौरान बाघ ने पलटवार कर दिया, जिसमें गोपाल कोल घायल हो गया। हालांकि शाम करीब 6 बजे बाघ का रेस्क्यू कर लिया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post