जबलपुर। खमरिया और बरगी क्षेत्र में मामूली बात पर दो गुटों में टकराव हो गया। बात मामूली थी। दोनों गुट एक-दूसरे के जान के दुश्मन बन गए थे। गुरूवार की रात दोनों आमने-सामने हो गए। दोनों ओर से लोगों ने खुलकर मारपीट की। चाकू-लाठियां भांजी। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और दोनों गुटों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
खमरिया
पचपेढ़ी निवासी तबुसम परवीन और ग्वारीघाट में रहने वाली सैय्यादा सबनम परवीन के गुटों के बीच जमकर मारपीट की गई। पुलिस ने बताया कि परवीन नगर निगम में आउट सोर्स कर्मचारी है। गुरूवार रात उसके घर के बाहर कार में ननद रिहाना परवीन अपने पति सैय्यद जैनुल अली लड़के टीपू सुल्तान, बेटी सबनम परवीन और दामाद इजाज मंसूरी के साथ कार में बैठी थी। उसने पूछा कि घर के सामने कार क्योें खड़ी की है, तो सैय्यद, टीपू सुल्तान, सबनम, परवीन कार से उतरकर गाली गलौज करते हुये उसकी एवं उसके पति फारूक की आखांे मे स्प्रे करते हुये हाथ मुक्कांे से मारपीट करने लगे। इजाज मंसूरी भी आकर हम दोनोें से मारपीट करने लगा एवं बोले कि हमारा प्लाट है। मारपीट से उसके हाथ सिर कमर में चोट आई एवं उसकी तथा पति की आंखोें में जलन हो रही थी।
वहीं, ग्वारीघाट निवासी सैय्यादा सबनम परवीन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गुरूवार रात लगभग 11 बजे वह एवं उसका भाई सैय्यद टीपू सुल्तान अपनी कार के अंदर घर के सामने बैठे हुये थे। तभी उसके मामा फारूक अहमद एवं मामी तबुसम आकर बोले कि यहां से चले जाओ नहीं तो जान से खत्म कर देगें। मामा लोहे की चैन लिये था। उसने जाने से मना किया तो दोनों उसके एवं उसकी बहन के साथ मारपीट करने लगे। उसके भाई का गला दबाने लगे। तभी राजेन्द्र कुमार अरखेले आकर धक्का-मुक्की करने लगे। उसकी मां रिहाना परवीन आईं तो उनके साथ भी धक्का मुक्की किये, मारपीट से उसके एवं उसके भाई को शरीर एवं गले में चोट आई थी।
बरगी
मानेगांव के राम मरकाम और माढ़ोताल के शुभम कोल के गुटों के मारपीट हो गई। राम मरकाम का आरोप था कि वह मजदूरी का काम करता है। गुरूवार रात लगभग 9-30 बजे ग्राम मानेगांव में लगी मड़ई में समीर गोटिया के साथ मडई घूमकर वापस आ रहा था। तभी गुड्डा कोरी के घर के सामने रोड़ पर शुभम केाल, गौरव कोल, चंडी में समीर गोटिया से विवाद कर गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो दोनों उसके साथ गाली गलौज करने लगे गौरव कोल ने उसे पकड़ लिया और शुभम कोल ने किसी धारदार चीज से हमलाकर उसके गाल एवं कंधे में चोट पहॅुचा दी एवं जान से मारने की धमकी दिये वहीं पास में खड़े सिद्धांत केाल को भी किसी चीज से हमलाकर सिर में चोट पहुॅचा दी।
वहीं, शुभम कोल का आरोप था कि गुरूवार शाम अपनी रिश्तेदारी में मामा सुरेन्द्र गोटिया के घर ग्राम मानेगांव मड़ई घूमने अपने बड़े पिता दिलीप के बेटे गौरव कोल के साथ आया था। मानेगांव में मड़ई में घूम रहा था। रात लगभग 9-30 बजे गुड्डा केारी के घर के सामने रोड़ पर गांव के राम मरकाम को धक्का लग जाने से गाली गलौज करने लगा। उसके भाई गौरव कोल गालियां देने से मना किया तो राम मरकाम के साथ सिद्धांत कोल, समीर गोटिया भी गाली गलौज करने लगे एवं किसी ठोस चीज से हमलाकर राम मरकाम ने उसके हाथ एवं पंजे में चोट पहुॅचा दी। तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये थे।
