कर्मचारियों की बैठे-बैठे ' अकड़न-जकड़न ' अब खतम, मिला कसरत का मौका


जबलपुर।
शक्तिभवन में सीट पर बैठे-बैठे लगातार काम करने वाले लोगों को कसरत का मौका मिल गया है, जिससे उनके शरीर में होने वाली व्याधियां जैसे अकड़न-जकड़न खतम हो जाएगी। विद्युत कंपनियों के मुख्यालय शक्तिभवन के मुख्य द्वार पर स्थि‍त सुरक्षा नियंत्रण कक्ष के नजदीक शारीरिक व्यायाम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक्सरसाइज़र एरिना स्थापित किया गया है। नयागांव कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी व नगर पालिक निगम जबलपुर के सौजन्य से स्थापित किए गए शारीरिक व्यायाम के उपकरण का नागरिक भरपूर उपयोग कर रहे हैं। शक्तिभवन से जलपरी मार्ग में सुबह.शाम वॉक करने वाले लोग यहां स्थापित किए गए मल्टी एक्सरसाइज़र का नियमित उपयोग कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि शक्तिभवन में कार्यरत कार्मिक भोजनावकाश के दौरान यहां आकर स्थापित किए गए छह उपकरणों का उपयोग करने में उत्साह दिखा रहे हैं। महिला कार्मिक प्रतिदिन यहां दोपहर में आकर नियमित व्यायाम करती हैं। यहां नियमित रूप से व्यायाम करने वाले रोहित कुशवाहा का कहना है कि वॉकिंग के बाद शरीर के सभी अंगों का व्यायाम करने की सुविधा मिल जाती है जिससे उनको किसी आधुनिक व्यायामशाला में जाने की जरूरत नहीं होती। विद्युत कंपनी के कार्मिक गौरव शर्मा ने कहा कि कार्यालय में लंबे समय तक बैठने से वजन में वृद्ध‍ि हो सकती है इसलिए वे भोजनावकाश के दौरान यहां आकर पेट का व्यायाम करने के लिए सिट आप बोर्ड का उपयोग करते हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post