जबलपुर। जबलपुर प्रवास के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने नेशनल हेराल्ड केस में आए हालिया घटनाक्रम को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले को बीते 12 वर्षों से जानबूझकर 'तिल का ताड़' बनाया गया था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भारत की राजनीति तथाकथित '56 इंच की छाती' से नहीं, बल्कि सत्य और सिद्धांतों से चलती है। रागिनी नायक के अनुसार, स्पेशल कोर्ट के फैसले ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ऊपर लगे तमाम आधारहीन आरोपों को धराशायी कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बीते एक दशक से ज्यादा समय से इस मामले में सिर्फ एक घिनौना राजनीतिक खेल खेलती रही है, जिसका उद्देश्य गांधी परिवार की छवि धूमिल करना था।
जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और गिरती साख पर सवाल
ईडी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आज भाजपा ने इसे अपने हाथों की 'कठपुतली' बना लिया है। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि ईडी का कन्विक्शन रेट मात्र 1 प्रतिशत है, जो इसकी गिरती साख का प्रमाण है। रागिनी नायक ने दावा किया कि बीते वर्षों में ईडी द्वारा दर्ज किए गए 95 प्रतिशत मामले केवल विपक्ष के नेताओं के खिलाफ हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 193 सांसदों और विधायकों के खिलाफ ईडी ने मामले दर्ज किए, लेकिन एजेंसी सिर्फ दो में ही आरोपों को साबित कर पाई है। उन्होंने अंत में कहा कि कोर्ट के इस रुख से यह साबित हो गया है कि जीत हमेशा सच की होती है और राजनीतिक प्रतिशोध के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग लंबे समय तक नहीं चल सकता।
