फेसबुक पर दोस्ती कर छात्रा के साथ CRPF के जवान ने किया रेप, मणिपुर से मिलने आया, होटल में बनाए शारीरिक संबंध

 

ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर में रहकर PSC की तैयारी कर रही छात्रा के साथ CRPF के जवान ने रेप किया। छात्रा की जवान से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद लम्बी बातचीत करते हुए मणिपुर से ग्वालियर पहुंचा और पड़ाव स्थित होटल नंदगिरी में बुलाकर शादी का झांसा देते हुए रेप किया। 

                                   एमपी के मुरैना स्थित पोरसा में रहने वाली 21 वर्षीय छात्रा ग्वालियर में गोला का मंदिर क्षेत्र में बीते तीन साल से किराए पर रहकर PSC की तैयारी कर रही है। 2024 में उसकी पहचान फेसबुक पर सौरभ पिता रमेश सिंह सेंगर निवासी हजीरा से हुई थी। सौरभ ने स्वयं को CRPF में आरक्षक बताते हुए कहा था कि वह वर्तमान में मणिपुर में पदस्थ है। फेसबुक पर बातचीत बढऩे लगी और दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिए। इसके बाद दोनों की फोन पर नियमित रूप से बातचीत होने लगी। दोस्ती गहरी होने पर सौरभ ने छात्रा से प्यार का इजहार किया और शादी का वादा भी किया। इसके बाद मणिपुर से ग्वालियर पहुंचकर छात्रा को होटल नंदगिरी बुलाया। यहां पर शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाए। घटना सितंबर 2024 से मई 2025 के बीच की बताई जा रही है। जब छात्रा ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने इनकार कर दिया और उससे बातचीत बंद कर दी। इसके बाद छात्रा ने पड़ाव थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने CRPF जवान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post