व्यापार संगठन की ' कैट टीम ' ने लिया मुरारी बापू का आर्शीवाद


जबलपुर।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ' कैट ' ने साइंस कॉलेज ग्राउंड पर चल रही ओशो जन्म महोत्सव में रामकथा के दौरान मुरारी बापू का आर्शीवाद लिया। कैट के जबलपुर अध्यक्ष राजीव बड़ेरिया, संभाग अध्यक्ष दीपक सेठी, जबलपुर महामंत्री संजय चड्ढा, सीमा सिंह चौहान कैट प्रदेश महिला विंग ने बापू के प्रेरक एवं मार्मिक प्रवचन सुने। उनका कहना था कि बापू के कथावाचन ने आध्यात्मिक वातावरण ने मन को शांति, प्रेरणा और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। यह आयोजन समाज में संस्कति, सद्धाव और मानवता के संदेश को और सशक्त बनाता है और साथ ही व्यापार प्रगति में सहायक सिद्ध हो रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post