जबलपुर। ब्रेन डिस्कवरी ग्लोबल स्कूल के द्वितीय वार्षिक समारोह में कार्यक्रम राइट टाउन स्टेडियम में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी रहे। मुख्य अतिथि ने समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में डाक्टर संजय तिवारी, वीरेंद्र पांडे, कपिल जैन, जितेन्द्र पचौरी, राजीव बढ़ेड़िया, दीपक सेठी, मदन अवस्थी, आशीष कोठारी, राजेश जैन, राहुल बढ़कुल, मनु तिवारी, संस्था के चेयरमैन डॉ. संदेश जैन, को-चेयरमैन डॉ. कामेश सतीश पवार, सेक्रेटरी सिम्मुलाल भलावी उपस्थित रहे।
चेयरमैन डॉ. जैन ने बताया कि ब्रेन डिस्कवरी ग्लोबल स्कूल की सफल शुरुआत और सकारात्मक शैक्षणिक परिणामों से प्रेरित होकर सोसायटी शिक्षा के द्वितीय चरण की ओर अग्रसर हो रही है। उन्होंने जानकारी दी कि आगामी दो वर्षों में वर्ष 2027 तक सोसायटी अपना नया शैक्षणिक प्रोजेक्ट श्सेंचुरी इंटरनेशनल स्कूल प्रारंभ करेगी, जिसमें लगभग 100 आधुनिक कक्षाओं की व्यवस्था होगी।
विद्यालय की प्रिंसिपल नम्रता कुंदनानी ने बताया कि प्रैक्टिकल लर्निंग ही विद्यार्थियों की सफलता की मजबूत नींव है और इसी दृष्टिकोण के साथ संस्था क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण एवं संस्कारयुक्त शिक्षा को नई दिशा देने हेतु निरंतर कार्य कर रही है।


