हिनौतिया में गरजा बुलडोजर, कब्जे ध्वस्त



हिनोतिया में 2.28 हेक्टेयर भूमि पर चला प्रशासन का बुलडोजर

जबलपुर। बरेला तहसील के ग्राम हिनोतिया में शासकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को हटवा दिया। यह कार्रवाई कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त तहसीलदार शशांक दुबे के नेतृत्व में की गई। ग्राम हिनोतिया में खसरा नंबर 523, 524 और 525 की लगभग 2.28 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अस्थायी निर्माण कर अतिक्रमण किए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। कलेक्टर ने शिकायतों का संज्ञान लेते हुए राजस्व अधिकारियों को स्थल निरीक्षण और सत्यापन के निर्देश दिए थे। जांच में अवैध कब्जे की पुष्टि होने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तय की गई। सोमवार सुबह प्रशासनिक टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँची और अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर शासकीय भूमि खाली कराई। टीम ने निर्माण हटवाते हुए भूमि को पुनः राजस्व रिकार्ड के अनुसार सरकारी कब्जे में लिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी शिकायतें मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

-विकास योजनाओं को मिलेगी गति

कार्रवाई के दौरान बरेला थाना प्रभारी अनिल पटेल, बरगी थाना प्रभारी सरिता पटेल, राजस्व निरीक्षक सुधीर सोनी, पटवारी श्रीमती पूनम गर्ग और पंकज तिवारी सहित पुलिस एवं राजस्व अमले की टीम मौजूद रही।प्रशासन ने कहा कि शासकीय भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराने का अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि विकास कार्यों और जनहित योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post