युवक पर लाठी-डंडो से हमला कर नृशंस हत्या, जबरदस्ती उठाकर ले जा रहे थे मना करने पर मारा डाला

 

दमोह। एमपी के दमोह स्थित मंगोला गांव में पुरानी रंजिश पर देवसिंह लोधी पर 8 से 10 लोगों ने लाठी-डंडो से हमला कर हत्या कर दी। देवसिंह पर हमला होते देख परिजनों सहित अन्य लोग आ गए, जिन्होने देवसिंह को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने भी जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है। 

                               पुलिस को पूछताछ में मृतक के भतीजे यशवंत लोधी ने बताया कि देर शाम चाचा देवसिंह लोधी घर के बाहर बैठे थे। तभी गांव का ही विश्वकर्मा परिवार के सदस्य रामलाल, बद्री, दीपक, शीलरानी सहित करीब 10 लोग आए और देवसिंह को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगे। देवसिंह ने  साथ जाने से मना किया। सभी ने मिलकर लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। शोर सुनकर जब घरवाले बचाने दौड़े, तो सभी आरोपी मौके से भाग निकले। देवसिंह को खून से लथपथ हालत में शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद देवसिंह को मृत घोषित कर दिया। परिजन का कहना है कि हमला करने वाले लोग आदतन अपराधी हैं और उन पर पहले से ही कई केस चल रहे हैं। गांव वालों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि दबंगों ने सरेराह इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरु कर दिया है। वहीं गांव में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post