पोते ने लाठी से पीट-पीट कर की दादा की हत्या, मां के साथ बैठकर शराब पीते देख गुस्साया

 

रीवा। एमपी के रीवा स्थित बदराव गांव बिछिया में दादा श्रीनिवास साकेत को मां के साथ शराब पीते देख पोता गुस्सा गया। पोते ने लाठी उठाकर दादा पर कई बार किए, जिससे दादा श्रीनिवास साकेत की मौत हो गई। दिन-दहाड़े हुए घटनाक्रम से गांव में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी पोते की तलाश शुरु कर दी है। 

                              बताया गया है कि ग्राम बदराव में रहने वाले वृद्ध श्रीनिवास साकेत ने कुछ समय पहले बैंक से रुपए निकाले थे। इसके बाद से शराब पी रहे थे। आज दोपहर तीन बजे के लगभग श्रीनिवास साकेत अपनी बहू के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। तभी पोता करण साकेत आ गया, उसने दादा को मां के साथ शराब पीते देखा तो आगबबूला हो गया। उसने दादा को समझाने की कोशिश की जिसपर विवाद की स्थिति बन गई। करण ने गुस्से में आकर दादा श्रीनिवास साकेत पर लाठी से कई वार किए, जिससे दादा की मौके पर ही मौत हो गई। वृद्ध पर हमला होते देख परिजनों सहित अन्य लोगों में चीख पुकार मच गई। इस बीच करण मौका पाकर भाग निकला। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्हे पूछताछ में मृतक के दूसरे पोते आशीष ने बताया कि बाबा शराब के नशे में मां से बहस कर रहे थे। इस बीच विवाद की स्थिति बनी है। दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर गांव और आसपास के क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी करण की तलाश शुरु कर दी है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post