बताया गया है कि बिचोली गांव के गोदवाणी फलिया में रहने वाले देवसिंह शाम अपनी 4 साल की बेटी रक्षा को गोद में लेकर घर के पास ही खड़े थे। तभी अचानक जंगल की तरफ से एक खूंखार जानवर आया और उसने सीधे बच्ची पर झपट्टा मारा और छीनकर पहाड़ी रास्ते से होता हुआ घने जंगल में गायब हो गया। यह सब इतना अचानक हुआ कि जब तक लोग कुछ समझ पाते, जानवर ओझल हो चुका था। पिता सहित अन्य लोगों की चीखपुकार सुनकर ग्रामीणजन बड़ी संख्या में पहुंच गए, जिन्होने वन विभाग के अधिकारियों को खबर दी और टार्च व मशाल लेकर जंगल में तलाश करने निकल पड़े। इस घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है और रक्षा के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव की महिलाएं और बुजुर्ग घरों के बाहर जमा हैं और ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि बच्ची सही-सलामत मिल जाए। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जंगली जानवरों के आतंक को रोकने के लिए इलाके में गश्त बढ़ाई जाए।