बताया गया है कि जबलपुर से गोंदिया की ओर जा रही मालगाड़ी बालाघाट रेलवे स्टेशन से दोपहर करीब 3 बजे निकली थी। रेलवे किलोमीटर 104/7 जे कोसमी बंदरझिरिया के पास बुजुर्ग प्रहलाद गेडाम इसकी चपेट में आ गए। हादसे में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, इस बीच आसपास से गुजरे ग्रामीणों ने देखा तो स्तब्ध रह गए, कुछ लोग इस हादसा बता रहे थे, कुछ आत्महत्या। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है।
Tags
balaghat