मालगाड़ी की चपेट में आए वृद्ध की दर्दनाक मौत, गोदियां रेलमार्ग पर घटना..!

 

बालाघाट। एमपी के बालाघाट-गोंदिया रेलवे ट्रेक कोसमी बंदर झिरिया में  मालगाड़ी की चपेट में आने से वृद्ध प्रहलाद गेडाम की मौत की मौत हो गई।  वृद्ध को ट्रेन की चपेट में आते देख आसपास से गुजर रहे ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई। खबर मिलते ही नवेगांव पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। 

                            बताया गया है कि जबलपुर से गोंदिया की ओर जा रही मालगाड़ी बालाघाट रेलवे स्टेशन से दोपहर करीब 3 बजे निकली थी। रेलवे किलोमीटर 104/7 जे कोसमी बंदरझिरिया के पास बुजुर्ग प्रहलाद गेडाम इसकी चपेट में आ गए। हादसे में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, इस बीच आसपास से गुजरे ग्रामीणों ने देखा तो स्तब्ध रह गए, कुछ लोग इस हादसा बता रहे थे, कुछ आत्महत्या। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post