,
बताया गया है कि आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर के निर्देश पर राज्य कर सहायक आयुक्त एकांत राहंगडाले ने वाणिज्यिक कर छिंदवाड़ा और बालाघाट की संयुक्त टीम के साथ मेसर्स कालूवाला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड नवेगांव पर निरीक्षण किया। टीम ने फर्म के रेंगाटोला स्थित साइट पर दो दिनों तक जांच की। इस दौरान फर्म के खरीदी और आउटवर्ड सप्लाई से संबंधित ट्रांजैक्शन की गहनता से जांच की गई। जांच में अनियमितताएं पाई गईं। जिसके बाद व्यवसायी ने कर चोरी स्वीकार कर ली। कंपनी ने कुल 89 लाख 82 हजार रुपए सरेंडर किए हैं। इसमें 65 लाख रुपए नकद और 24 लाख 82 हजार रुपए इनपुट टैक्स क्रेडिट के माध्यम से जमा किए गए। जीएसटी विभाग ने बताया कि टैक्स चोरी की जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई थी।