पिकअप के कुचलने से टीचर मां-बेटे की मौत, नशे में था वाहन चालक

 

खरगोन। एमपी के खरगोन स्थित चित्तौडग़ढ़-भुसावल राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार लोडिंग पिकअप वाहन ने दो बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षक मां-बेटे की मौत हो गई। बेटे ने मौके पर दम तोड़ा। जबकि गंभीर रूप से घायल आश्रम अधीक्षक शिक्षक मां ने निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा।

                                            बताया गया है कि मोटर साइकल सवार शिक्षक ऋतुराज बिल्वे उम्र 25 वर्ष निवासी ब्रजबिहार कालोनी मोटर साइकल से अपनी मां मधु के साथ स्कूल जाने के लिए सुबह 11 बजे निकले। जब वे जामली गांव से आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान सामने से आए पिकअप वाहन के चालक ने दो मोटर साइकल सवारों को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में ऋतुराज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मां मधु को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा दूसरी बाइक में सवार अतिथि शिक्षक प्रदीप तोताराम निवासी डालका को चोट आई है। घायल प्रदीप का कहना था कि पिकअप का ड्राइवर शराब के नशे में था। तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद खरगोन कोतवाली पुलिस ने पिकअप जब्त किया। ड्राइवर की गिरफ्तार कर लिया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post