एमपी - कटनी में भाजपा नेता के भाई के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, सुबह से चल रही कार्रवाई

कटनी. एमपी भाजपा नेता व कटनी जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा के भाई शंकर लाल विश्वकर्मा के यहां आयकर विभाग की टीम ने आज तड़के छापामार कार्रवाई की. मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की कार्रवाई तड़के 4 बजे से शुरु हुई है। 

आयकर विभाग की टीम ने शंकर लाल विश्वकर्मा की फर्म, माइनिंग ठिकानों के साथ साथ घर में एक साथ छापामार कार्रवाई की है। बता दें कि, शंकर लाल विश्वकर्मा माइनिंग कारोबारी हैं। आय से अधिक संपत्ति के मामले में आयकर विभाग द्वारा जांच की जा रही है। विदित हो कि कुछ ही दिन पहले जिला पंचायत उपाध्यक्ष की मां की मौत हुई है और तेरहवीं के ठीक तीसरे दिन आयकर विभाग ने तड़के कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post