बालाघाट। एमपी के बालाघाट स्थित बैहर में देर रात सड़क दुर्घटना में दिनेश पारधी की मौत हो गई। वहीं ममेरे भाई हरिनखेड़े के शरीर पर गंभीर चोटें आई है। जिसे शहर के निजी अस्पताल में भरती कराया गया है। हादसा उस वक्त हुआ है जब वे श्रमिकों की तलाश में निकले थे।
पुलिस के अनुसार भानपुर निवासी दिनेश पारधी का ईंट भट्टे का कारोबार है, वे देर रात अपने ममेरे भाई रितेश के साथ ईंट भट्टे के लिए मजदूर खोजने बैहर जाने के लिए निकले। जब वे बैहर से चिखलाझोड़ी से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए। राह चलते लोगों ने दोनों युवकों को खून से लथपथ हालत में देखा तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना का कारण अभी अज्ञात हैय यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बाइक किसी वाहन से टकराई या अनियंत्रित होकर पलट गई। अस्पताल पहुंचने के बाद उन्होंने गंभीर रूप से घायल रितेश को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। परिजन सुधीर गुड्डु चौधरी ने बताया कि दिनेश मजदूर की तलाश में बैहर गए थे।