धान खरीदी में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, एक प्रभारी निलंबित और चार को नोटिस


जबलपुर।
जिले में धान उपार्जन कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और बिचौलियों पर लगाम कसने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न उपार्जन केंद्रों पर किए गए आकस्मिक निरीक्षण के बाद बड़ी कार्यवाही की गई है। इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर एक केंद्र प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है, जबकि चार केंद्रों के अधिकारियों व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

निरीक्षण में उजागर हुई कमियां

जिला आपूर्ति नियंत्रक प्रमोद कुमार मिश्र के अनुसार, पाटन तहसील की सेवा सहकारी समिति सकरा में गंभीर अनियमितताएं मिलने पर केंद्र प्रभारी अखिलेश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसी केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर ललित यादव और गोदाम संचालक सुधीर तिवारी को भी कारण बताओ नोटिस थमाया गया है। प्रशासन की इस कार्यवाही से उपार्जन केंद्रों पर हड़कंप मच गया है। ​कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि केवल वास्तविक किसानों से ही धान खरीदी की जाए। यदि कोई भी बिचौलिया या व्यापारी व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने की कोशिश करेगा, तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन की टीमें लगातार केंद्रों की निगरानी कर रही हैं ताकि उपार्जन प्रक्रिया सुचारू और पारदर्शी बनी रहे।

इन केंद्रों पर भी गिरी गाज

  • कुंडम: सेवा सहकारी समिति गौरी (टिकरिया) के प्रबंधक संतोष पाण्डेय, प्रभारी धनीराम साहू और गोदाम संचालक को नोटिस दिया गया।
  • मझौली: सहजपुरा समिति के केंद्र प्रभारी रवि श्रीवास्तव और कंप्यूटर ऑपरेटर विकास खरे से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
  • पनागर: सिंगोद समिति द्वारा संचालित केंद्र के प्रभारी शिवम कुमार बर्मन और कंप्यूटर ऑपरेटर अविनाश पटेल को भी अनियमितता के घेरे में लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post