बहन के घर जा रहे युवक की ट्रक के कुचलने से मौत, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन

 

दमोह। एमपी के दमोह-जबलपुर रोड पर आज शाम मोटर साइकल सवार युवक अमृत अहिरवार की ट्रक के कुचलने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ है जब अमृत अपनी बहन के घर जा रहा था। हादसे को देख आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गए, जिन्होने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। 

                                    पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम भाट बमोरी बटियागढ़ निवासी अमृत पिता देवकरण अहिरवार उम्र 22 वर्ष मोटर साइकल से अपनी बहन के घर दतला गांव जाने के लिए निकला। जब वह ग्राम हथनी नोहटा से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान सामने से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही अमृत सामने की ओर गिरा, जिसे ट्रक कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में युवक का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उसकी पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था। सूचना मिलने पर नोहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त होने के बाद उसे जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया। मृतक के चाचा पवन अहिरवार ने बताया कि अमृत दमोह के एकलव्य विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा था और बुधवार सुबह गांव से कॉलेज आया था। हादसे की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए थे, जिनका रो-रो कर बुरा हाल रहा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरु कर दी है। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए घटना पर आक्रोश जताया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post