बताया गया है कि सागर के कोतवाली थाना में पदस्थ आरक्षक रुपेश साहू ने अपने दमोह स्थित घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। पति रुपेश की मौत से पत्नी नीता साहू भी व्यथित हो गई। पति के अंतिम संस्कार के कुछ घंटे बाद नीता साहू ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। जैसे ही परिवार वालों को इसका पता चलाए वे उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डाक्टरों ने हालत को देखते हुए आईसीयू में भरती कर इलाज शुरु कर दिया। अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि महिला की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर किस वजह से आरक्षक और फिर उनकी पत्नी ने ऐसा घातक कदम उठाया।
Tags
damoh