बारात से लगा जाम तो दूल्हे पर होगी कार्रवाई, मैरिज गार्डन, डीजे संचालकों को भी पुलिस की चेतावनी

 

मंडला। एमपी के मंडला में पुलिस ने शादी समारोहों  व बारात के दौरान यातायात जाम व ध्वनि प्रदूषण को लेकर सख्त रुख अपनाया है। पुलिस ने मैरिज गार्डन संचालकों  व डीजे ऑपरेटरों की एक बैठक बुलाई। जिसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए कि यातायात बाधित होने पर दूल्हे और बारात पक्ष पर भी कार्रवाई की जाएगी।

                                   बताया जाता है कि मंडला शहर के बिंझिया और जबलपुर रोड क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मैरिज गार्डन होने के कारण शादी-समारोहों के दौरान अक्सर भारी जाम की स्थिति बन जाती है। एक ही समय पर कई बारातें निकलने और मैरिज गार्डन के बाहर अव्यवस्थित पार्किंग के कारण राहगीरों और वाहनों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है। इस जाम से एम्बुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं को सबसे अधिक दिक्कत होती है। इसके अलावा देर रात तक बजने वाले डीजे व बैंड की तेज आवाज से आसपास के रहवासियों, विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों को प्रतिदिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन बढ़ती समस्याओं को देखते हुए पुलिस ने अब सख्ती बरतने का फैसला किया है। आज पुलिस कंट्रोल रूम में मैरिज गार्डन संचालकों और डीजे ऑपरेटरों की एक बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार पुष्पेंद्र पंद्रो और कोतवाली प्रभारी शफीक खान ने की। बैठक में सभी संचालकों को यातायात प्रबंधन को लेकर सख्त निर्देश दिए गए। मैरिज गार्डन के बाहर उचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर स्वयंसेवकों को तैनात किया जाए ताकि बारात निकालते समय सड़क पर जाम की स्थिति बिल्कुल न बने। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अब जाम लगने की स्थिति में सिर्फ डीजे वाले या मैरिज गार्डन संचालक ही नहीं, बल्कि बारात पक्ष और दूल्हे पर भी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम सड़क पर निकलने वाले आम लोगों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है। बैठक के दौरान पुलिस ने सभी मैरिज गार्डन और डीजे संचालकों को नोटिस भी सौंपे। जिसमें नियमों का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई का उल्लेख है। इस बैठक में मंडला शहर के सभी मैरिज गार्डन संचालक और डीजे ऑपरेटर उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post