बताया गया है कि ग्राम जगुआ बरही जिला कटनी निवासी ब्रजभान पिता सुखचौन सिंह उम्र 37 वर्ष आज दोपहर के वक्त घर पहुंचा। घर में परिवार का कोई भी सदस्य न होने के कारण वह स्वयं ही खाना निकालकर खाने लगा। जब वह भोजन कर रहा था, इस दौरान घर में अचानक आग लग गई। ब्रजभान सिंह कुछ समझ पाता आग ने भीषण रुप धारण कर लिया। जिसकी चपेट में आकर ब्रजभान जिंदा जल गया। आसपास के लोगों ने आग देखी तो अपने स्तर पर बुझाने की कोशिश की लेकिन घर के छप्पर में लगी लकड़ी व घास-फूस के कारण आग फैलती चली गई। परिजनों को जैसे ही पता चला तो खेत से भागते हुए पहुंच गए। आग बुझने के बाद परिजन अंदर गए तो ब्रजभान जली हुई हालत में मलबे के नीचे दबा पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया कि सभी लोग खेत में पानी लगाने के लिए गए थे। ब्रजभान भी वहीं था लेकिन भूख लगने के कारण वह अकेला ही खाना खाने के लिए घर आ गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है।