जबलपुर. जबलपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. गाड़़ी संख्या 01701/01702 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचालन एक-एक फेरे के लिए किया जा रहा है। यह विशेष गाड़ी जबलपुर से 07 दिसम्बर 2025 (रविवार) को तथा हजरत निजामुद्दीन से 08 दिसम्बर 2025 (सोमवार) को निम्नवत समय-सारणी के अनुसार चलेगी.
01701 जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस विशेष गाड़ी दिनांक 07 दिसंबर को रविवार को जबलपुर स्टेशन से समय 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन कटनी मुड़वारा से 01.30 बजे, दमोह से 02.42 बजे, सागर से 04.10 बजे वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी से 07.35 बजे, ग्वालियर से 08.57 बजे, आगरा कैंट से 10.55 बजे, मथुरा से 12.00 बजे छूटकर, निजामुद्दीन स्टेशन 14.15 बजे पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01702 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस विशेष गाड़ी निजामुद्दीन से दिनांक 08 दिसंबर दिन सोमवार को समय 15.45 बजे प्रस्थान कर मथुरा से 17.50 बजे, आगरा कैंट से 19.40 बजे, ग्वालियर से 21.20 बजे, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी से 22.55 बजे, अगले दिन सागर से 2.20 बजे, दमोह से 03.32 बजे, कटनी मुड़वारा से 06.20 बजे प्रस्थान कर जबलपुर स्टेशन 09.30 बजे पहुंचेगी।
कोच संरचना :- यह गाड़ी 9 स्लीपर, 4 जनरल, 6 थर्ड ए सी, 2 सेकंड ए सी, 1 फर्स्ट ए सी एवं 2 SLR सहित 24 कोच के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन के ठहराव, समय एवं संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
