रीवा-मुंबई व्हाया जबलपुर होकर एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन 7 दिसम्बर को चलेगी, वापस भी होगी

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल से यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए जबलपुर मंडल के जबलपुर स्टेशन से होकर रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा के बीच एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन रीवा से दिनांक 07 दिसम्बर रविवार को एवं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 08 दिसम्बर सोमवार को चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में विभिन्न श्रेणी के कुल 24 कोच होंगे।  

रीवा-सीएसएमटी-रीवा स्पेशल ट्रेन

 गाड़ी संख्या 02185 रीवा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन रविवार रीवा से 15.50 बजे प्रस्थान कर जबलपुर 19.40 बजे आगमन कर अगले दिन 12.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुँचेगी इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02186 सीएसएमटी-रीवा स्पेशल ट्रेन सोमवार छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 13.30 बजे प्रस्थान कर जबलपुर अगले दिन 06.15 बजे आगमन कर सुबह 10.40 बजे रीवा पहुँचेगी।  

ठहराव स्टेशन- सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, नासिक, कल्याण।  


Post a Comment

Previous Post Next Post