मां की बेईज्जति से क्षुब्ध था हत्या का आरोपी ! गिरफ्तार, देखें वीडियो



जबलपुर।
दीनदयाल चौक पर दिनदहाड़े हुई ऑटो चालक की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में यह सामने आया है कि दोनों परिवार आसपास ही रहते हैं। पहले पवन अहिरवार का रिक्शा आरोपी के गेट से टकरा जाने की वजह से विवाद हुआ था, जिसमें आरोपी की मां की बेईज्जति की गई थी। मां की बेईज्जति से आरोपी रोहित पाल ने बदला लेने की ठान ली थी।

माढ़ोताल थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि विवेचना के गठित टीम द्वारा साईंसफिटिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी रोहित पाल बर्मन को चिन्हित करते हुये थाना माढ़ोताल, क्राईम ब्रांच एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा लगातार आरोपी की पतासाजी करते हुये मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुये जबलपुर-नागपुर हाईवे रिंग रोड के पास ग्राम बसा में नव निर्मित एमआर 4 रोड़ में घेराबंदी कर मय बिना नम्बर की सफेद सिल्वर रंग की एक्सिस के साथ पकड़ा। नाम पता पूछने पर अपना नाम सघन पूछताछ करने पर रोहित पाल बर्मन निवासी राजीवगांधी नगर माढ़ोताल बताया। पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर घटना करना स्वीकार किया। अारोपी रोहित पाल बर्मन की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक्सिस एवं हथियार जब्त करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post