यूपी के 5 युवकों की हरियाणा के होटल में सोते वक्त मौत, कमरे में कोयला जलाया था

 

सहारनपुर. यूपी के ठेकेदार समेत 5 युवकों की हरियाणा के होटल में मौत हो गई। सोमवार को काम से लौटने के बाद पांचों ने ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयले की अंगीठी जलाई और खाना खाकर सो गए।

मंगलवार 23 दिसम्बर की सुबह देर तक नहीं उठे तो होटल मैनेजर पहुंचा। उसने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। मैनेजर ने तुरंत पुलिस बुलाई। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई। देखा तो पांचों बेहोश पड़े थे। सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, पांचों युवक कुरुक्षेत्र जिला जेल के पास एक होटल में पेंट करने आए हुए थे।

रात को खाना खाकर कमरे में सोए थे पांचों

होटल के मैनेजर उपेंद्र नैन के मुताबिक, सोमवार शाम को सहारनपुर के शेखपुरा कदीम के रहने वाले ठेकेदार नूर के साथ चार लोग पेंट करने के लिए कुरुक्षेत्र पहुंचे थे। शाम को 4:00 बजे के बाद पहुंचे मजदूर रात को खाना खाकर एक कमरे में सो गए थे। 

दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस, बेसुध मिले 

 मैनेजर के मुताबिक, कमरे का दरवाजा न खुलने पर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और एक बार फिर खटखटा कर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। मगर, अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो दरवाजे को तोडऩा पड़ा। दरवाजा टूटते ही अंदर का दृश्य देख सभी के होश उड़ गए। वहां पांच लोग बेहोश पड़े थे। तुरंत ही सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

होटल के कमरे में जलाई थी कोयले की अंगीठी : होटल मैनेजर के मुताबिक, कमरे के अंदर अंगीठी नुमा तसले में कोयले जलाए गए थे। प्राथमिक तौर पर इसी कोयले के धुएं के कारण ही पांचों का दम घुटने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post