भालू ने किया ग्रामीणों पर हमला, नहाने के लिए जा रहे थे तालाब, 3 घायल,

 

कटनी। एमपी के कटनी स्थित ग्राम करौंदी कला बरही में आज सुबह के वक्त चीख पुकार मच गई। जब तालाब की ओर जा रहे ग्रामीणों पर भालू ने हमला कर दिया। अचानक किए गए हमले में तीन ग्रामीणों के  शरीर पर चोटें आई है। जिन्हे उपचार के लिए बरही अस्पताल पहुंचाया। जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कटनी रेफर किया गया। 

                                    बताया गया है कि करौंदी कला गांव में रहने वाले सरमन यादव, भोली यादव व सुरेश पटेल प्रतिदिन की तरह नहाने के लिए  गांव के पास स्थित तालाब की ओर जा रहे थे। इस दौरान झाडिय़ों में छिपे भालू ने उन पर अचानक हमला कर दिया। ग्रामीणों ने बचने का प्रयास किया, लेकिन भालू ने उन्हें बुरी तरह नोच डाला। शोर मचाने पर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्हे देख भालू जंगल की ओर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही बरही वन परिक्षेत्र की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत बरही अस्पताल ले जाया गया। बरही रेंजर गोविंद नारायण शुक्ला ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। रेंजर शुक्ला ने बताया कि घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को कटनी जिला अस्पताल भेजा गया है। इस घटना के बाद करौंदी कला और आसपास के क्षेत्रों में भय का माहौल है। ग्रामीण खेतों की ओर जाने से कतरा रहे हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों को अकेले जंगल या सुनसान इलाकों में न जाने की सलाह दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post