जबलपुर। चोरी के पैसों से ब्रांडेड कपड़े पहनकर मोबाइल चमकाने वाले एक गांव के छोरे ने पुलिस की नाक में दम कर दिया। चोरी के अनायास पैसों से जुएं के शौक में उतरे इस युवक का ड्र्ामा ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के 9 लाख रूपयों के सामान जब्त किए हैं।
पुलिस ने बताया कि माढ़ोताल, गोहलपुर और संजीवनीनगर के घरों में चोरी करने के आरोप में पुलिस ने कटंगी के बघोड़ी गांव में रहने वाले अजय उर्फ अज्जू उर्फ गणेश काछी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के जेवरात और अन्य सामान जब्त किए। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने तीस से अधिक घरों में चोरी की है। इसमें जेवरात सहित अन्य सामान चोरी किए थे। पुलिस ने आरोपी चोरी के स्कूटर पर धूमते हुए पकड़ा था।
