कटनी। एमपी के कटनी स्थित देवरी हटाई बड़वारा के जंगल में आज दोपहर में एक युवक का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते गांव के लोगों की भीड़ पहुंच गई, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। मृतक की शिनाख्त महेश कोरी उम्र 35 वर्ष के रुप में हुई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम देवरी हटाई निवासी नन्हे कोरी का बेटा महेश उम्र 35 वर्ष करीब 6 माह पहले 8 जून 2025 को घर से चला गया। इसके बाद परिजन तलाश करते रहे लेकिन कहीं पता नही चल सका। परिजनों ने बड़वारा थाना में गुम होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। उसके लापता होने की रिपोर्ट बड़वारा थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद भी परिवार के सदस्य तलाश में जुटे रहे। आज दोपहर के वक्त देवरी हटाई के जंगल में ग्रामीणों ने एक कंकाल देखा तो स्तब्ध रह गए। कंकाल मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते कई लोग एकत्र हो गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस की सूचना पर कोरी परिवार के सदस्य भी आ गए, जिन्होने मृतक की कपड़ों से पहचान की। पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है, जो भी तथ्य सामने आएगे उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।