मैहर. मां शारदा. के दर्शन कर नागपुर लौटते समय दो श्रद्धालुओं की चलती मर्सिडीज कार में देर रात अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि धुआं उठते ही कार सवार समय रहते बाहर निकल आए, जिससे उनकी जान बच गई।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार से धुआं निकलता देख चालक ने तुरंत वाहन रोका। कार सवारों के नीचे उतरते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते यह कीमती लग्जरी कार आग की लपटों में घिर गई। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और पुलिस ने यातायात बहाल कराया।
पीडि़त देवेश ने बताया कि उन्होंने यह कार साल 2023 में 13 लाख रुपये में सेकंड हैंड खरीदी थी। हादसे में नागपुर निवासी पीडि़त देवेश पनरोतवार (41) और योगेश गिलयतकर (38) मर्सिडीज (मॉडल 2011) नंबर- एमएच-04 एफबी-3609 से मैहर आए थे, दर्शन का लौटते वक्त हृ॥-30 हरदुआ के पास अचानक कार से आग भड़क उठी। यह देख तुरंत देवेश और योगेश कार से बाहर निकल आए।
