छात्राओं को ठंड में खड़ा करने का मामला, शिक्षा विभाग सख्त


अंजुमन इस्लामिया स्कूल का मामला

जबलपुर। मालवीय चौक स्थित अंजुमन इस्लामिया स्कूल एक बार फिर विवादों में घिर गया है। स्कूल में छात्राओं को सजा दिए जाने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) घनश्याम सोनी ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर पूरे मामले में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि 4 दिसंबर को स्कूल में चौथी कक्षा की छात्राओं को देर से आने पर सजा दी गई। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ठंड के मौसम में मासूम छात्राओं को स्कूल परिसर में करीब आधे घंटे तक हाथ ऊपर कर खड़ा रखा गया। इस दौरान छात्राएं असहज और परेशान नजर आ रही हैं। बच्चों को इस तरह की शारीरिक और मानसिक सजा दिए जाने पर अभिभावकों और समाज में नाराजगी है।

वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग सक्रिय

छात्राओं को सजा देने का वीडियो अभिभावकों द्वारा बनाया गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही शिक्षा विभाग हरकत में आया और जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को नोटिस जारी किया। डीईओ ने स्पष्ट कहा है कि बच्चों को किसी भी प्रकार की शारीरिक या मानसिक सजा देना नियमों के खिलाफ है। मामले की जांच के बाद यदि आरोप सही पाए गए तो स्कूल प्रबंधन और संबंधित शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि अंजुमन इस्लामिया स्कूल पहले भी विवादों में रह चुका है। इससे पहले रविवार के बजाय शुक्रवार को अवकाश घोषित किए जाने के फैसले को लेकर भी स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठे थे और मामला काफी सुर्खियों में रहा था। लगातार सामने आ रहे विवादों के चलते स्कूल की कार्यप्रणाली पर अभिभावक सवाल उठा रहे हैं। फिलहाल शिक्षा विभाग स्कूल के जवाब का इंतजार कर रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post