मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व के बफर जोन खटिया रेंज में एक ग्रामीण पर बाघ ने हमला कर दिया। इस हमले में सौंतिया गांव निवासी 50 वर्षीय छन्नूलाल इनवाती घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
यह घटना खटिया रेंज के छपरी बीट कक्ष क्रमांक 301 में हुई। छन्नूलाल स्टॉप डैम के पास दातुन लेने जंगल गए थे। लौटते समय उनका सामना एक बाघ से हो गया। बाघ ने उनकी पीठ पर पंजा मारा और वहां से भाग गया। हमले के बाद घायल छन्नूलाल तुरंत जंगल से बाहर आए और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें तत्काल मोचा अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
खटिया रेंजर सौरभ चौबे ने बताया कि घटना शाम करीब 4 बजे हुई, जिसकी सूचना 4:30 बजे मिली। छन्नूलाल को दोनों कंधों पर दो चोट के निशान, कमर में खरोंच और पीठ पर गहरे घाव हैं। वनकर्मियों के साथ उन्हें मोचा से जिला अस्पताल भेजा गया है और तात्कालिक सहायता के तौर पर 2 हजार रुपए प्रदान किए गए हैं। गांव के आसपास बाघ की मौजूदगी को देखते हुए ग्रामीणों को सतर्क करने के लिए मुनादी कराई जा रही है।
