कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मडल के लाखेरी रेलवे स्टेशन पर आज शुक्रवार 19 दिसम्बर को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दोपहर 1 बजे के लगभग रणथंभौर एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक रेल कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जाता है कि यह हादसा इंदरगढ़-लाखेरी रेलवे स्टेशन के बीच नाड़ी भावपुरा गांव के पास हुआ। हेल्पर रेलवे ट्रैक पर काम कर रहा था, तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया। उसका शव इंजन के आगे लगे हुक में फंस गया, जिससे वह क्षत-विक्षत हो गया।
धरब योगी दोपहर में भावपुरा गांव के पास पीर बाबा की मजार के निकट रेलवे ट्रैक पर काम कर रहा था। इसी दौरान सवाईमाधोपुर की तरफ से आ रही रणथंभौर एक्सप्रेस अप लाइन पर उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हेल्पर का शव इंजन के आगे लगे हुक में फंसकर काफी दूर तक घिसटता रहा।
बाद में ट्रेन को रोककर शव को अलग किया गया और लाखेरी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। इस घटना के कारण ट्रेन आधे घंटे तक खड़ी रही। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, और वे गांव से लाखेरी के लिए रवाना हो गए हैं।
