रादुविवि में दिनदहाड़े गुंडागर्दी, छात्र–छात्राओं में दहशत



जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में बुधवार दोपहर सनसनीखेज घटना हुई। देवेन्द्र छात्रावास के कुछ छात्रों ने बीटेक फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र को क्लास से फिल्मी अंदाज़ में घसीटकर बाहर निकाला और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। हमले के दौरान आरोपियों ने मैथ्स विभाग में गमले, दरवाजे और अन्य सामान भी तोड़ डाला। इस घटना को बड़ी संख्या में मौजूद छात्र-छात्राओं ने अपनी आंखों से देखा, जिससे पूरे परिसर में दहशत फैल गई है। घटना के बाद छात्रों और शिक्षकों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

क्लास से खींचकर ले गए, जमकर मारपीट

पीड़ित छात्र नितेश कुमार मरकाम ने विभागाध्यक्ष को लिखित शिकायत में बताया कि वह सुबह की क्लास में पढ़ाई कर रहा था। तभी छात्रावास के सत्यम केवट और उसके साथियों ने अचानक क्लास में प्रवेश किया और उसे खींचकर बाहर ले गए। बाहर लाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। नितेश ने शिकायत में लिखा कि मेरे साथ मारपीट करते समय सैकड़ों छात्र–छात्राओं ने यह घटना देखी। विभाग के गमले, दरवाजे और अन्य सामान भी तोड़ा गया। ऐसी हरकत विश्वविद्यालय की गरिमा के खिलाफ है। दोषियों पर कठोर कार्रवाई जरूरी है। घटना के बाद से विभाग में भय का माहौल है। कई छात्रों ने बताया कि उन्होंने ऐसा पहला मामला देखा है जब क्लास के अंदर आकर इस तरह की गुंडागर्दी की गई।

कहा-सुनी से शुरू हुआ विवाद

सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले पीड़ित और छात्रावास के छात्रों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी। बुधवार को आरोपी छात्रों ने उसी विवाद को आधार बनाकर हमला कर दिया। पीड़ित ने बताया कि उससे छात्रावासी छात्र ने कुछ पूछा था, जिसका जवाब वह तत्काल नहीं दे पाया, और इसी बात पर विवाद बढ़ गया। विभागाध्यक्ष जेके मैत्रा के अनुसार, नितेश ने लिखित शिकायत दी है और कुलसचिव से कठोर कार्रवाई की मांग की है। शिक्षक और छात्र दोनों मांग कर रहे हैं कि मुख्य आरोपी सत्यम केवट और उसके साथियों को विश्वविद्यालय से निष्कासित किया जाए तथा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए, ताकि आगे ऐसे घटनाएँ दोबारा न हों।

Post a Comment

Previous Post Next Post