मंडला। एमपी के मंडला स्थित टिकरिया में अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, दूसरे के शरीर पर गंभीर चोटें आई है। वहीं मोटर साइकल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा उस वक्त हुआ है जब दोनों युवक नारायणगंज से अपने गांव सिंगनपुरी चौकी लौट रहे थे।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मोनू नेटी उम्र 24 वर्ष व लखन आर्मो 32 वर्ष मोटर साइकल से देर शाम मोटर साइकल से अपने घर जाने के लिए निकले। जब वे टिकरिया पुराने पेट्रोल पम्प से आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के चक्कर में बाइक से अपना संतुलन खो बैठा, जिससे बाइक सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। हादसे में मोटर साइकल के परखच्चे उड़ गए। वहीं मोनू नेटी के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। लखन की हालत को देखते हुए शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर किया है।