मायके से दो लाख नहीं लाने पर पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला


जबलपुर।
पसियाना में आठ साल वैवाहिक जीवन व्यतीत करने के बाद दहेज ने ऐसा तूल पकड़ा, जिसमें घर की बहू को मायके से पैसे लाने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। हद तो तब हो गई, जब महिला के पति ने पत्नी को मायके से दो लाख  रूपये लाने के दबाव बनाया और नहीं लाने का सुनते वह आपे से बाहर हो गया और उसने पत्नी से मारपीट करते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया। पत्नी ने मामला पुलिस को सौंपा।

गोहलपुर पुलिस ने बताया कि सोमवार रात पसियाना निवासी जकिया परवीन ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि उसकी शादी वर्ष 2017 में मुस्लिम रीति रिवाज से आबिद अहमद निवासी अजीजगंज पसियाना के साथ हुयी थी। शादी के समय उसके मायके वालों ने पति को घर गृहस्थी का सामान दिया था। शादी के बाद से पति आबिद अहमद घरेलू बातों को लेकर आये दिन उसके साथ विवाद करता रहा। वह कहता था कि तुम्हारे मायके वालों ने कुछ नहीं दिया अपने मायके से पैसे लेकर आओ जिससे घर का खर्च चल सके। इसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट करता रहा। 14 दिसंबर की रात लगभग 10-30 बजे पति बोला कि मायके से 2 लाख रूपये ई-रिक्शा खरीदने के लिये लेकर आओ। उसने मायके से रूपये से लाने से मना किया। इसी बात पर पति उसके साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की और घर से निकाल दिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post